January 24, 2025

विवादों में घिरे कारपोरेशन बैंक के मैनेजर बैरवा को हटाया

भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जारी,दोषी पाए जाने पर होगी कडी कार्यवाही

रतलाम,12 जून(इ खबरटुडे)। शासकीय व अन्य योजनाओं के तहत ऋ ण देने के लिए रिश्वत की मांग करने के आरोपों में घिरे कारपोरेशन बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबन्धक रामलाल बैरवा को बैंक प्रबन्धन ने रतलाम से हटाने का फैसला किया है। श्री बैरवा के विरुध्द लगाए गए आरोपों की जांच जारी है। यदि आरोप सही पाए गए तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कारपोरेशन बैंक के प्रबन्धक रामलाल बैरवा पर शासकीय व अन्य योजनाओं में किसी भी प्रकार का ऋ ण देने के लिए रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगते रहे है। शिकायतकर्ता उदित अग्रवाल ने बताया कि श्री बैरवा ने अपने एजेन्ट नियुक्त कर रखे थे। यदि कोई खातेदार या अन्य व्यक्ति बैंक की इस शाखा में ऋ ण लेने के लिए पंहुचता था,तो श्री बैरवा उसे अपने एजेन्टों से सम्पर्क करने को कहते थे। श्री बैरवा द्वारा नियुक्त ये एजेन्ट ऋ ण दिलाने के लिए बडी रकम की मांग करते थे। श्री अग्रवाल ने बैंक के अनेक उच्चाधिकारियों से इस बात की शिकायत की थी। इसके बाद हाल ही में एक अन्य व्यक्ति ने भी श्री बैरवा के विरुध्द इसी आशय की शिकायत जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक को की थी।
बैंक प्रबन्धक श्री बैरवा के विरुध्द भ्रष्टाचार के अन्य भी कई आरोप लगते रहे है। बैंक द्वारा,बैंक संचालन के लिए दी जाने वाली राशि में भी उनके द्वारा लगातार अनियमितताएं की जाती रही। शिकायतकर्ता उदित अग्रवाल की शिकायत पर बैंक के उच्च प्रबन्धन ने बैंक के भोपाल स्थित झोनल कार्यालय के उप महाप्रबन्धक को आरोपों की जांच के लिए नियुक्त किया था।
झोनल कार्यालय भोपाल के उप महाप्रबन्धक एच एस कामत ने इ खबरटुडे को बताया कि रतलाम शाखा प्रबन्धक रामलाल बैरवा के विरुध्द लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से रतलाम शाखा से हटा दिया गया है। उन्हे राजस्थान के जैसलमेर स्थानान्तरित कर दिया गया है। उनके विरुध्द की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके विरुध्द सेवा से पृथक करने जैसी कडी कार्यवाही भी की जा सकती है।

You may have missed