November 15, 2024

विरियाखेड़ी, सिद्धांचलम् एवं मुखर्जी नगर कालोनी में मिलेगा मीठे पानी का लाभ

विधायक श्री काश्यप ने किया शुभारम्भ

रतलाम,05 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।वार्ड क्रमांक 10 में विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। इससे विरियाखेड़ी, सिद्धांचलम् एवं मुखर्जी नगर कालोनी के रहवासियों को धोलावाड के मीठे पानी का सीधे अपने घरों में लाभ मिलेगा।

विधायक श्री काश्यप ने पेयजल योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में कहा कि शहर में अब कोई ऐसा क्षेत्र अथवा कालोनी नहीं रहेगी, जहां नागरिकों को मीठा पानी नहीं मिले। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत 26 करोड की राशि से 165 किलोमीटर लाईन ऐसे क्षेत्रों में डाली गई है जहां पहले कभी लाईन नहीं डली थी।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से ढाई लाख की राशि से ही मकान बनाने का आह्नान किया और कहा कि कोई भी हितग्राही कर्ज के कुचक्र में न फंसे। इन कालोनियों में आवास निर्माण के बाद सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। श्री काश्यप ने नगर में रोजगार के अवसर एवं विकास के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने कहा कि साढ़े चार सालों में रतलाम की तस्वीर बदल गई है।

कार्यक्रम को क्षेत्रवासी अनिरुद्ध शर्मा, किशोर चौहान ने भी सम्बोधित किया। संचालन मण्डल महामंत्री मनोज शर्मा ने किया। आभार चन्द्रशेखर निगम ने माना। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा पार्षद अरुण राव, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा आदि मौजूद थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds