विभाग प्रमुखों की बैठक संपन्न
रतलाम १० फरवरी (इ खबरटुडे) कलेक्टर राजीव दुबे ने विभाग प्रमुखों को आगाह किया है कि वे न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में अगंभीर रवैया अतियार करने से परहेज करें। इन प्रकरणाीकहा कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में जवाब पेश करने में तत्परता बरती जानी चाहिए। बैठक में कलेक्टर दुबे ने मुम्यमंत्री हेल्पलाईन में नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों एवं समस्याओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने साफ किया कि अधिकारियों को शिकायत एवं मांग में फर्क को समझना होगा। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इनका तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। यदि कोई मांग सीएम हेल्पलाईन में भेजी जाती है तो उस संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का खुलासा करना होगा। दुबे ने ताकीद की कि अधिकारियों द्वारा मुयालय पर बैठे-बैठे मैदानी क्षेत्र से संबंधित समस्या के बारे में निर्णय लेना उचित नहीं है। इस बारे में गंभीरता बरती जानी चाहिए। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि सरकार उपरोक्त व्यवस्था के प्रति बेहद गंभीर है और इसलिए यह जरूरी है कि सभी विभाग प्रमुख इस बारे में सचेत रहें। इस काम की देख-रेख के लिए प्रत्येक विभाग में एक अधिकारी या कर्मचारी को जिम्मा सौंपा जाना चाहिए जो पूरी तरह सीएम हेल्पलाईन से संबंधित काम के लिए उत्तरदायी होगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व मामलों के बारे में हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण का जिम्मा संबंधित तहसीलदार को सौंपा जाए। बैठक में कलेक्टर ने लम्बित जन सुनवाई के मामलों की भी समीक्षा की। नगर निगम की३७,जिला पंचायत की ३३ के अलावा अनुविभागीय अधिकारियों के पास भी जन सुनवाई के प्रकरण लम्बित पाए गए। दुबे ने स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के कार्य को संवेदनशील बताते हुए निर्देश दिए कि दोनों ही विभाग प्रमुख एक सप्ताह में सभी लम्बित जन सुनवाई प्रकरणोंं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने नि:शक्त बच्चों को छात्रवृत्ति न मिलने तथा स्पष्ट अपंगता के बावजूद नि:शक्तता का प्रमाण-पत्र नहीं मिल पाने का जिक्र करते हुए इस स्थिति को खेद जनक निरूपित किया। संबंधित विभाग प्रमुखों को इस स्थिति में सुधार लाने के लिए पाबंद किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुन ङ्क्षसह डाबर, संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्राव विनय कुमार धोका,एसडीएम सुनील झाव के.सी.जैन तथा सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे।