January 23, 2025

विधायक मकवाना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में दिव्यांगजनों के लिए धराड़ में शिविर संपन्न

thumbnail

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)।रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा की उपस्थिति में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड़ में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत रतलाम प्रधान श्रीमती संगीता मुकेश मालवी, सरपंच दिनेश गहलोत,लोकेंद्रसिंह, अन्य व्यक्ति तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शिविर में 229 पंजीकृत दिव्यांगजनों जिनमें 115 अस्थिबाधित, 30 मानसिक दिव्यांग, 36 दृष्टिबाधित, 13 श्रवण बाधित तथा 15 अन्य प्रकार के, कुल 209 दिव्यांगजनों के परीक्षण उपरांत जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विज्ञान प्रमाण पत्र बनाए गए तथा ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड हेतु दस्तावेज संकलित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों पांच दिव्यांगजनों को सांकेतिक रूप से दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

जिला मेडिकल बोर्ड में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृपालसिंह राठौर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल जैन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी.आर. रत्नाकर के अलावा डॉ. जीवन चौहान गुप्ता, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के ऑडियोलॉजिस्ट गायकवाड द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग एवं निःशक्तजन कल्याण तथा जनपद पंचायत रतलाम द्वारा किया गया था।

You may have missed