December 24, 2024

विधायक चैतन्य काश्यप तथा दिलीप मकवाना ने किया मेडिकल कॉलेज में 50 बेड नवीन आईसीयू का शुभारंभ

MLA

रतलाम,04 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को 50 बेड नवीन आईसीयू का शुभारंभ विधायक शहर चैतन्य काश्यप तथा रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, कॉलेज अधीक्षक डॉ. जीतेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

नवीन 50 बेड आईसीयू के आरंभ हो जाने से कॉलेज की उपचार क्षमता में वृद्धि होगी, ज्यादा व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि विगत अप्रैल में 20 बेड आईसीयू आरंभ हुआ था, अब इसकी क्षमता में वृद्धि की जाकर 50 बेड नवीन आईसीयू आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सोनोग्राफी, हार्ट पेशेंट के लिए इको कार्डियोग्राफी, एक्सरे, सेंट्रल कंट्रोल रूम, 53 वेंटिलेटर सुविधा, 20 बाईपेप मशीन, अनइंटरप्टेड ऑक्सीजन सप्लाई म्यूजिक सिस्टम, ड्यूटी रूम, ईसीजी, मल्टी रिकॉर्डर, डेफीब्रिलेटर तथा फुली वेंटिलेटेड परिसर की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज में 50 बेड ऑक्सीजनक्त आईसीयू, 50 बेड ऑक्सीजनयुक्त हाईडेफिशियेंसी यूनिट, तथा 150 आइसोलेशन बेड शामिल है, आइसोलेशन बेड में ऑक्सीजनयुक्त तथा ऑक्सीजनरहित दोनों ही प्रकार के बेड उपलब्ध है। मेडिकल कालेज में कुल 300 बेड क्षमता उपलब्ध कराई गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds