December 24, 2024

विधानसभा समिति ने पूछा, पांच साल में कितने विद्यार्थियों ने की आत्महत्या?

suicide

इंदौर,26 जुलाई(इ खबरटुडे)।प्रदेश में विद्यार्थियों की बढ़ती आत्महत्या ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा समिति को आत्महत्या के कारणों का पता करने का जिम्मा सौंपा है। समिति ने सभी जिला प्रशासन को कोचिंग क्लासेस और हॉस्टल से संबंधित 11 सवालों के जवाब देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में समिति इंदौर का दौरा करेगी। यहां स्कूल व कोचिंग क्लास में विद्यार्थियों से चर्चा करेगी।

पिछले दिनों दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा था। इससे सरकार भी चिंता में पड़ गई कि आखिर बच्चे किस वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

समिति करेगी हॉस्टल संचालकों के साथ बैठक
समिति जिले में हॉस्टल और कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करेगी। इस दौरान उन पीड़ित अभिभावकों से भी मुलाकात की जाएगी, जिनके बच्चे आत्महत्या का कदम उठा चुके हैं। वे भी अपनी पीड़ा समिति के साथ साझा करेंगे और विद्यार्थियों के लिए सुझाव देंगे।

इन सवालों के मांगे जवाब

– जिले में कितने कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालित हो रहे हैं
– कोचिंग में अनुमानित कितने बच्चे पढ़ रहे हैं? सभी मध्य प्रदेश के हैं या बाहरी राज्यों से भी आए हैं?
– खुद के भवन में संचालित हैं या किराए के भवन में कोचिंग चल रही है
– इनकी फीस पर किसी का नियंत्रण है या नहीं?
– कितनी पारियों में कोचिंग चलती है और कितने घंटे पढ़ाया जाता है?
– क्या इनमें पर्याप्त पढ़ाने के लिए व्याख्याता हैं?
– पांच साल में कितने बच्चों का चयन तकनीकी संस्थाओं में हुआ है?
– कितने विद्यार्थियों ने कोचिंग क्लास में एडमिशन लेकर बाद में उसे कैंसल करा दिया?
– पांच साल में कितने विद्यार्थियों ने आत्महत्या की, उनमें कितने शहर और कितने ग्रामीण क्षेत्र के हैं?
-पुलिस जांच में आत्महत्या के क्या कारण सामने आए हैं?
– आत्महत्या के संबंध में जिला प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?
– प्रशासन ने बच्चों में तनाव कम करने के लिए कोचिंग संस्थाओं को क्या दिशा निर्देश दिए हैं?
– कितने हॉस्टल हैं और कितने विद्यार्थी रहते हैं?
– कोचिंग संस्था खुद कितने हॉस्टल संचालित कर रहे हैं?
-कोचिंग और हॉस्टलों में अनुमानित दूरी कितनी है?
-आने-जाने के लिए विद्यार्थी किस साधन का उपयोग करते हैं?
-हॉस्टल किस मद में कितनी फीस लेते हैं?
-हॉस्टल में क्या-क्या सुविधा दी जाती है?

आत्महत्या रोकने पर होगा चिंतन

समिति के अगले कुछ दिनों में आने का कार्यक्रम है। इसके लिए शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। समिति हॉस्टल व कोचिंग से संबंधित लोगों से चर्चा करेगी और आत्महत्या की घटना रोकने के उपाय पर चिंतन होगा। – पी. नरहरि, कलेक्टर, इंदौर

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds