January 23, 2025

विद्युत विभाग का कन्ट्रोल रूम चौबीस घण्टे चालु रहेगा

रतलाम  16 सितम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रेशखर के द्वारा विगत दिनों आयोजित शांति समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार विद्युत विभाग का कन्ट्रोल रूम चौबीस घण्टे चालु रहेगा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड रतलाम के अधीक्षण यंत्री धर्मेन्द्र पाटीदार द्वारा बताया गया हैं कि आगामी त्यौहारों के मददेनजर विभाग द्वारा दो टेलीफोन नम्बर चौबीस घण्टे चालु रखे जायेगें। दूरभाष क्रमांक 07412-270508 अधीक्षण यंत्री कार्यालय एवं 07412-270515 पॉवर हाउस चौकी पर विद्युत संबंधित शिकायतों एवं परेशानियों से अवगत कराया जा सकता है। श्री पाटीदार ने बताया हैं कि इमरजेंसी में शहर कार्यपालन यंत्री संजय जैन के मोबाईल नम्बर 89899-83773 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

संकुल स्तर पर आधार कार्ड बनाये जायेगें
 कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया हैं कि आधार परियोजना के क्रियान्वयन हेतु रतलाम जिले में प्रोजेक्टर कोआर्डिनेटर यु.आई.डी. द्वारा संकुल स्तर पर विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाये जायेगें।
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया हैं कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को प्रपत्र भेज दिये गये है। संस्थाओं को
 विद्यार्थियों से प्रपत्र भरवाकर एवं छात्रों के फोटो सहित प्रमाणिकरण कर प्रपत्र आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। श्री वर्मा ने बताया हैं कि संकुल स्तर पर छात्र संख्या अधिक होने अथवा संकुल एवं संस्था की अधिक दूरी होने पर विद्यालय स्तर पर आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बताया कि इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।

 

You may have missed