January 23, 2025

विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी का नामांकन नहीं लेने के मामले पर कामर्स कालेज में हंगामा

comers collage

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कामर्स कालेज में विद्यार्थी परिषद की एक छात्रा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल नहीं किए जाने से कालेज में हंगामें की स्थिति बन गई। विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में कालेज प्रशासन को आपत्ति दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बी काम छठे सेमिस्टर की छात्रा साक्षी पाण्डे कक्षा प्रतिनिधि के पद हेतु नामांकन दाखिल करने निर्धारित समय प्रात:10 से 11 के बीच पंहुच गई थी। लेकिन उस समय वहां कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था। छात्रा नामांकन दाखिल करने के लिए कर्मचारियों को ढूंढती रही। लेकिन इसी बीच नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो गया और निर्वाचन अधिकारी ने नामंाकन पत्र जमा करने से इंकार कर दिया।
प्रत्याशी का नामांकन जमा नहीं होने से विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएं उत्तेजित हो गए और कालेज में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। विद्यार्थी परिषद ने निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आपत्ति प्रस्तुत की है। विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रस्तुत आपत्ति में कहा गया है कि उनकी प्रत्याशी साक्षी पाण्डे निर्धारित समय पर फार्म जमा कराने पंहुच गई थी। इसकी पुष्टि कालेज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से की जा सकती है। लेकिन इसके बावजूद उसका नामांकन दाखिल करने से इंकार कर दिया गया। इसके विपरित अन्य छात्र संस्थाओं के प्रत्याशियों को समय निकलने के बाद भी प्रवेश दिया गया है। विद्यार्थी परिषद ने निर्वाचन अधिकारी को हटाने और साक्षी पाण्डे का नामांकन दाखिल किए जाने की मांग कालेज प्राचार्य से की है।
दूसरी ओर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ.एचसी जैन ने इ खबरटुडे से चर्चा में कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा पूर्णत: निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जा रहे है। छात्रा कालेज में समय पर आई होगी,लेकिन वह निर्धारित समय पर फार्म दाखिल कराने नहीं पंहुची थी। इसलिए उसका नामांकन दाखिल नहीं किया गया। समाचार लिखे जाने तक कालेज में चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूचि का प्रकाशन नहीं किया जा सका था और बडी संख्या में कालेज छात्र कालेज परिसर में डटे हुए हैं।

You may have missed