December 24, 2024

विद्यार्थियों की कल्पना ने साकार रूप लिया मॉडलों में

10.09.15
इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई

 रतलाम 10सितम्बर (इ खबरटुडे)। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में विज्ञान के नवीन आयामों को प्रदर्शित करने के लिये आयोजित की गई इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ। प्रदर्शनी में जिले भर के विभिन्न विद्यालयाें में अध्ययनरत नन्हे वैज्ञानिकों के द्वारा अपनी कल्पनाशिल्ता से तैयार किये गये विज्ञान आधारित मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित किये गये कई मॉडल रोजमर्रा की जिन्दगी में आमजन की सुविधा को देखते हुए तैयार किये गये थे। जिनका भविष्य में लाभ उठाया जा सकता है।

प्रदर्शिन के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने विद्यार्थी जीवन में घटित घटनाओं को याद करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की ओर उच्चतर स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरणा व आशीर्वाद दिया। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित खाचरौद की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अर्जुनसिंह सौलंकी ने मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये मॉडलों में माध्यमिक विद्यालय सिमलावदा के छात्र श्री करण वसुनिया द्वारा शिक्षक रामगोपाल पाटीदार के मार्गदर्शन में बनाया गया ”ऊर्जाबचत का मल्टीतवा” जवाहर उ.मा.वि. के छात्र कुलदीप पड़िहार द्वारा व्याख्यता संध्या बोरा के मार्गदर्शन में निर्मित ”फूलों का सत की आसवन विधि”, उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र रवि मकवाना द्वारा डॉ. ललित मेहता के मार्गदर्शन में निर्मित ”नो पार्किंग सिक्यूरिटी एण्ड इनर्जी सेविंग सिस्टम” की सराहना की गई। बिलपांक के विद्यार्थियों ने चन्द्रकांत वायगॉवकर के निर्देशन में बनाया गया छत पर गार्डनिंग सिस्टम को प्रदर्शित किया। उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा इंस्पायर अवार्ड से अलग विज्ञान के आधारों और सिध्दांतों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई जो कि दर्शकों व अतिथियों के आकर्षण का केन्द्र रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुरील, प्राचार्य बी.के.भट्ट, दिलीप मूणत, श्रीमती अनीता सागर, आर.एन.केरावत, आर.के.त्रिपाठी, अमर वरधानी, श्रीमती आशा मल्होत्रा व्याख्याता, गिरीश सारस्वत, डॉ. ललित मेहता, गजेन्द्रसिंह राठौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य दिलीप मूणत ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds