May 5, 2024

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

5 आरोपियों से 10 दोपहिया वाहन बरामद

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर पुलिस ने एक पांच सदस्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर विभिन्न स्थानों से चुराए गए दस दोपहिया वाहन बरामद किए है। चोर गिरोह के  दो मुख्य सदस्य स्कूली छात्र है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता अर्जित करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रु.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एसपी डॉ.आशीष ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए टीआई स्टेशनरोड राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम के निरन्तर प्रयासों के चलते पुलिस को वाहन चोर गिरोह के मुख्य आरोपी शुभम पिता लालसिंह डामोर 19 और उसके भाई नितेश डामोर 18 की जानकारी मिली। शुभम डामोर गवली मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रहता है,जबकि उसका भाई नितेश डामोर उत्कृष्ट विद्यालय के होस्टल में रहता है और कक्षा बारहवी का छात्र है। इनसे की गई कडी पूछताछ के आधार पर पुलिस को इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों समरथ वसुनिया पिता प्रभूलाल वसुनिया 22 नि.अजीतपुरा,शिवगढ,प्रवीण सिंह उर्फ मोनू पिता विजयसिंह सोलंकी 36 और चरणसिंह पिता ओंकारसिंह भाटिया 29 नि.राजस्व कालोनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन आरोपियों  से पूछताछ के आधार पर दस दोपहिया वाहन भी बरामद किए। पुलिस कप्तान ने बताया कि वाहन चोरों ने न्यायालय परिसर से दो अभिभाषकों के वाहन भी चुरा लिए थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे और भी चोरी की वारदातें उजागर होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को दस हजार रु.नगद का ईनाम देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds