January 23, 2025

वर्तमान आयुक्त के शहर में नहीं होने कारण रतलाम नगर निगम के नवीन आयुक्त नहीं ले सके चार्ज

ngr nigam

रतलाम,18फरवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम नगर निगम के आयुक्त पदस्थ किए गए आईएएस सतीश कुमार एस सोमवार सुबह कार्यभार ग्रहण करने के लिए रतलाम आए, लेकिन वर्तमान आयुक्त एस.के. सिंह के शहर में नहीं होने कारण नए आयुक्त ने चार्ज नहीं लिया। आयुक्त एस.के सिंह के कहीं अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने के कारण नए आयुक्त के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है।वर्ष 2013 बेच के आईएएस सतीश कुमार एस का 14 फरवरी को खरगोन जिला पंचायत सीईओ से रतलाम नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरण किया गया था,जिसके बाद वह सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे।

 

सोमवार दोपहर को सर्किट हाउस पर ही दस्तावेज बुलाकर उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग दी ।इसके बाद नगर निगम में उनके चार्ज लेने का इंतजार होता रहा। लेकिन शाम 6:30 बजे तक भी सतीश कुमार एस चार्ज लेने नगर निगम नहीं पहुंचे।

You may have missed