November 22, 2024

वकीलों ने निकाली वाहन रैली

एसडीएम के विरोध में जारी रहेगा आन्दोलन

रतलाम,25 फरवरी(इ खबरटुडे)। एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर अभिभाषकों का आन्दोलन अब और तेजी पकडता जा रहा है। मंगलवार को अभिभाषकों ने पूरे शहर में वाहन रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
अभिभाषकों और जिला प्रशासन के बीच शुरु हुई जंग अब और तेजी पकडती नजर आ रही है। अभिभाषकों ने अपनी हडताल आज भी जारी रखी। साथ ही वकीलों ने एक वाहन रैली निकाली जो शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: न्यायालय पंहुचकर समाप्त हुई। इस रैली में बडी संख्या में शहर के अधिवक्तागण शामिल थे। अधिवक्तागण अपने हाथों में जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

स्टेट बार ने भी दिया समर्थन

जिला अभिभाषक संघ के आन्दोलन को राज्य अधिवक्ता परिषद (स्टेट बार कौंसिल) ने भी अपना समर्थन दिया है। स्टेट बार कौंसिल की सोमवार को हुई बैठक में रतलाम के आन्दोलन को समर्थन दिया गया है। इस के साथ ही स्टेट बार कौंसिल ने रतलाम जिला अभिभाषक संघ की मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

You may have missed