November 23, 2024

वंचित और गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था सरकार करेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान शिवपुरी में “स्कूल चलें हम अभियान” में

भोपाल 18 जून(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को पूर्ण रूप से शिक्षित बनाने के लिये सरकार वंचित और गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की सम्पूर्ण व्यवस्था करेगी। श्री चौहान शिवपुरी में ‘आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश” एवं ‘स्कूल चलें हम अभियान” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं पशुपालन मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, सांसद  अनूप मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि कोई बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। इसमें सरकार के साथ-साथ समाज की भी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अशिक्षा विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इस बाधा को दूर करने के लिये ही ‘स्कूल चलें हम अभियान” शुरू किया गया है, ताकि शिक्षित मध्यप्रदेश विकसित प्रदेश बन सके। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिये उनके रहने, खाने, पढ़ने और गणवेश की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब पढ़ें और बड़े आदमी बनकर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करें।

श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में कक्षा पहली से बारहवीं तक की शिक्षा नि:शुल्क की गई है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की गारंटी पर बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने शिवपुरी जिले में 294 करोड़ 22 लाख की लागत के 692 कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने 2300 हितग्राही को विभिन्न योजना में 6 करोड़ 50 लाख की सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्य के क्रियान्वयन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिये दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये वे अचानक दौरा करेंगे।

You may have missed