November 15, 2024

लोक सेवा केन्द्रों पर शुल्क भुगतान डिजीटल होगा

20 दिसम्बर तक सभी आवश्यक प्रबंध करें – कलेक्टर

रतलाम 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले की सभी लोक सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेंटर और सभी एम.पी.आॅनलाईन कियोस्क सेंटरों सहित सेवा प्रदाता संस्थानों के संचालकों को निर्देषित किया कि वे आगामी 20 दिसम्बर तक शुल्क प्राप्ति हेतु पी.ओ.एस. मषीनों की व्यवस्था किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि सभी संस्थानों पर प्राप्त किये जाने वाले शुल्क व्यवस्था को डिजीटली बनाये जाने के लिये पी.ओ.एस.मषीन के साथ ही डिजीटली पेमेंट के एक और विकल्प को भी रखने हेतु निर्देषित किया गया। विकल्प के तौर पर पे.टी.एम.या अन्य निर्धारित कोई तरीका भी हो सकता है।

बैठक में सेवा प्रदाता समुहों के संचालकों को निर्देषित किया गया कि वे पी.ओ.एस.मशीने प्राप्त किये जाने हेतु तत्काल बैंको में अपना चालु खाता खुलवाया जाना सुनिष्चित करंे। जिन संचालकों के चालु खाते बैंकों में पूर्व से ही हैं वे पी.ओ.एस.मशीनों के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करे अथवा आॅनलाईन आवेदन पत्र भरे। सभी संचालकों को निर्देषित किया गया कि वे अपने कियोस्क सेंटरों पर अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाये जिसमें स्पष्ट रूप से बड़े-बड़े अक्षरांे में लिखा हुआ हो कि यहाॅ क्रेडिट कार्ड या डेबिड कार्ड के माध्यम से भुगतान शुल्क प्राप्त किया जाता है। डिजीटली पेमेंट के एक अन्य विकल्प का भी स्पष्ट उल्लेख बोर्ड पर हो। इसके साथ ही भुगतान करने के महत्वपूर्ण तरीके भी स्टेप बाय स्टेप बोर्ड पर अंकित हो। कलेक्टर ने संचालकों को निर्देषित किया कि प्रारम्भ में भुगतान करने में आम व्यक्ति को परेषानी आ सकती हैं ऐसी स्थिति में उन्हे आवष्यक मदद मुहैया कराई जाये।

बैठक में एलडीएम के.के.सक्सेना द्वारा संचालकों को पी.ओ.एस.मषीन को बैंकों से प्राप्त किये जाने हेतु आवष्यक तैयारियों संबंधी जानकारी कियोस्क संचालकों को दी गई। उन्होने बताया कि प्रत्येक संचालक जिनकी फर्म का पंजीयन हंै और कम से कम एक साल का इनकम टेक्स रिटर्न भरा हुआ हो वे तत्काल पी.ओ.एस.मशीन की प्राप्ति के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अथवा आॅनलाईन फार्म भरें। बैठक में वित्तिय साक्षरता प्रभारी हिम्मतलाल गेलड़ा द्वारा भी केशलेस ट्रांजेक्षन संबंधी आवश्यक जानकारियाॅ दी गई। इसके पूर्व जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) दीपक व्यास द्वारा पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से केषलेस ट्रांजेक्षन अंतर्गत भुगतान शुल्क प्राप्त किये जाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, ई-गर्वनेस प्रभारी मोहम्मद हुसैन भी मौजूद थे।

सर्वाधिक केशलेस ट्रांजेक्षन वाले सेंटर होगे पुरूस्कृत
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने बैठक में कहा कि लोक सेवा केन्द्र, कामन सर्विस संेटर एवं एमपी आॅनलाईन सहित समस्त कियोस्क सेंटर जो विभिन्न सेवाओं के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले आवेदनकर्ताओं से सर्वाधिक प्रतिषत में डिजीटली भुगतान प्राप्त करेगे उन्हें आगामी 26 जनवरी को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त पुरूस्कार विकासखण्ड स्तर से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आधार पर कियोस्क संचालकों को जिला स्तर पर प्रदान किये जायेगे। पुरूस्कार प्राप्त किये जाने हेतु कियोस्क संचालकों को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds