July 5, 2024

लोकसभा चुनाव के दौरान 17.63 करोड़ की शराब, केश, जेवरात की जब्ती

5.36 करोड़ की लगभग दो लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी गई

भोपाल ,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिये अवैध शराब, केश, जेवरात आदि की जब्ती की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई है। चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल और शराब के अवैध वितरण को रोकने के लिये पुलिस और आबकारी विभाग के अलावा फ्लाइंग स्कवाड, आयकर, एसएसटी के दलों द्वारा तलाशी का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई जानकारी के अनुसार चुनाव की घोषणा के बाद अब तक 17 करोड़ 63 लाख रुपये की विभिन्न अवैध सामग्री जिसमें केश एवं शराब भी शामिल है, जब्त की जा चुकी है।
चुनाव की घोषणा के बाद अब तक दो करोड़ 56 लाख रुपये की केश जब्ती में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलेंस टीम) द्वारा एक करोड़ एक लाख 38 हजार 340 रुपये, पुलिस द्वारा 51 लाख 58 हजार 850 रुपये, आयकर विभाग द्वारा एक करोड़ एक लाख रुपये और फ्लाइंग स्कवाड द्वारा दो लाख 6 हजार 600 रुपये जब्त किये जा चुके हैं।

पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में चाँदी भी जब्त की गई है। पुलिस ने पिछले दिनों दो करोड़ 80 लाख की 479 किलोग्राम सिल्वर प्लेट्स बड़नगर उज्जैन से जब्त की है। अवैध शराब जब्ती में फ्लाइंग स्कवाड द्वारा 52 हजार 450 रुपये मूल्य की 267.7 लीटर शराब जब्त की गई। एसएसटी ने 69 हजार 340 रुपये कीमत की 381.9 लीटर शराब जब्त की है। वहीं पुलिस द्वारा 4 करोड़ 43 लाख 12 हजार 805 रुपये मूल्य की एक लाख 42 हजार 849 लीटर शराब जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा 91 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की 52 हजार 51 लीटर शराब की बरामदगी की गई। इस प्रकार कुल एक लाख 95 हजार लीटर शराब की जब्ती हुई है, जिसकी कीमत 5 करोड़ 36 लाख रुपये आँकी गई है।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो करोड़ 72 लाख 93 हजार 140 रुपये मूल्य की 827.195 किलोग्राम ड्रग/नारकोटिक्स सामग्री की जब्ती हुई है। इसके अलावा फ्लाइंग स्कवाड द्वारा 28 लाख 98 हजार 504 रुपये, एसएसटी द्वारा 37 लाख 19 हजार 500 रुपये, पुलिस द्वारा 3 करोड़ 52 लाख 9 हजार 320 रुपये मूल्य की अन्य सामाग्री भी जब्त की गई। इसी प्रकार दो करोड़ 56 लाख रुपये केश के अलावा दो करोड़ 80 लाख रुपये मूल्य की चाँदी, 5 करोड़ 36 लाख रुपये मूल्य की एक लाख 95 हजार लीटर अवैध्‍ा शराब तथा 2 करोड़ 73 लाख रुपये मूल्य का 827.195 किलोग्राम ड्रग/नारकोटिक्स तथा 4 करोड़ 18 लाख रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

जब्ती की कार्रवाई

एफएस/एसएसटी/पुलिस

1.95 लाख लीटर शराब

2.80 करोड़ रुपये मूल्य की 479 किग्रा चाँदी बरामद (बड़नगर)

फ्लाइंग स्कवाड द्वारा 2.06 लाख केश जब्त

एसएसटी द्वारा 1.01 करोड़ रुपये की जब्ती

पुलिस द्वारा 51.58 लाख रुपये बरामद

पुलिस द्वारा 4.43 करोड़ रुपये की 1.42 लाख लीटर शराब की जब्ती

पुलिस द्वारा 2.73 करोड़ मूल्य की 827.195 किलोग्राम ड्रग्स/नारकोटिक्स की जब्ती

आबकारी अमला

विभिन्न स्थानों से 52051 लीटर शराब

शराब का मूल्य 91 लाख 25 हजार

आयकर विभाग

एक करोड़ एक लाख केश जब्त

You may have missed