June 18, 2024

रेलवे स्टेशन आकर 19 जिलों के दो हजार से ज्यादा श्रमिक एवं उनके परिजन अपने घरों की ओर हुए रवाना

रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)। गुरुवार को मध्य प्रदेश के 18 जिलों के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की श्रमिक भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर आए ।श्रमिक परिवारों के लिए 50 वाहनों की व्यवस्था थी 49 बसों तथा एक फोर व्हीलर में श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना हुए ।

रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को अंजाम देते रहे ।बसों में भोजन पेयजल बिस्किट रखवाए गए।सामान सेनीटाइज किया गया श्रमिकों के सामान बसों में रखने के लिए ठेला गाड़ी और हममालों की व्यवस्था थी।

रतलाम रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है । 14 मई को भी 19 जिलों के 2177 श्रमिक एवं उनके परिजन रेलवे स्टेशन उतरकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में लगातार सातवें दिन सुबह 6:00 बजे से श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं मैं मुस्तैदी से तैनात रहा।

You may have missed