रेफिड एक्शन फोर्स द्वारा जिले में परिचय अभ्यास जारी
रतलाम,08अगस्त(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के विभिन्न थानों एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में रेफिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून द्वारा उप कमांडेंट महावीरसिंह के नेतृत्व में दिनांक 4 अगस्त से परिचय अभ्यास किया जाकर आम जनता को संदेश दिया जा रहा हैं कि पुलिस से सहयोग करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना या सम्प्रदायिक तनाव होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें।
उप कमांडेंट द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हैं कि उनके प्लाटून द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी मेल मूलाकत की जा रही हैं साथ ही गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों, धर्मगुरूओं के अलावा ग्राम के प्रधानों से भी मूलाकत की जा रही है। उन्होने बताया कि उनकी प्लाटून द्वारा वृक्षारोपण एवं खेलकूद के कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जा रहा है।
उप कमांडेंट ने बताया कि अभी तक वे परिचय अभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन आलोट, ताल, बरखेड़ा, जावरा, पिपलौदा, कालुखेड़ा, रिगनोद, सैलाना, सरवन, शिवगढ़, बाजना, रावटी के अतिरिक्त रतलाम शहर के थानों में भी आयोजित कर चुके है।
उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त तक आयोजित किये जायेगे। 9 अगस्त को उनकी प्लाटून थाना स्टेशन रोड़, थाना दिनदयाल नगर, थाना अजाक महिला थाना एवं यातायात थाने में परिचय अभ्यास कर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होगी एवं पुलिस लाईन में राईट ड्रिल का प्रदर्शन करेगें। दस अगस्त को प्लाटून के परिचय अभ्यास का समापन होगा एवं पुलिस अधीक्षक से मूलाकत के उपरांत उनकी प्लाटून मुख्यालय के लिये प्रस्थान करेगी।