November 15, 2024

राहुल गांधी ने सारी हदें पार कर दी, हम उन पर करेंगे मानहानि का दावाः शिवराज

भोपाल,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। उन्होंने राहुल पर केस करने की चेतावनी दी है। दरअसल, शिवराज सिंह का यह गुस्सा राहुल द्वारा उनके बेटे पर लगाए गए आरोपों के कारण फूटा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं।

राहुल ने लगाया शिवराज के बेटे पर आरोप
सोमवार को झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है। पाकिस्तान में (पूर्व) पीएम नवाज शरीफ का नाम पनामा लीक में आया, तो पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल दिया गया। मगर यहां मुख्यमंत्री का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती है।’

शिवराज का ट्वीट- करेंगे मानहानि का केस
कहा जा रहा है कि राजनीतिक भाषण में अपने बेटे का नाम घसीटे जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज बहुत नाराज हैं। राहुल की बयानबाजी से तिलमिलाए शिवराज सिंह चौहान ने आधी रात को ट्वीट कर कहा कि वे मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।’

You may have missed

This will close in 0 seconds