January 23, 2025

राहुल की सफाई नहीं आई काम, सीएम के बेटे कार्तिकेय ने ठोका मानहानि का मुकदमा

cm_shivraj_betul

भोपाल,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान के खिलाफ बयान देने के मामले में भले ही राहुल गांधी ने अपनी सफाई दे दी हो, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। क्योंकि कार्तिकेय चौहान ने आज भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया है।

न्यायाधीश सुरेश सिंह की कोर्ट में कार्तिकेय सिंह चौहान की तरफ से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश किया है। इस मामले में 3 नवंबर को सुबह 11 बजे गवाही का वक्त तय किया गया है। मानहानि का परिवाद दायर करने के लिए कार्तिकेय चौहान के वकील ने कोर्ट में सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग और टीवी न्यूज चैनलों में चले राहुल गांधी के बयान का हवाला दिया है।

दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को झाबुआ की रैली में शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह का नाम पनामा पेपर में आने की बात कही थी। विवाद बढ़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट कर राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई थी और मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने आज इंदौर में अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, “भाजपा के शासन में कई राज्यों में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि मैं कन्फ्यूज हो गया था और गलती से शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का नाम ले दिया था।”

You may have missed