mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के सदस्‍य 3 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे

रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)। राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के सदस्‍य सुनील सिंघी 3 फरवरी को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंघी 3 फरवरी को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक जिले के जावरा में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के साथ बैठक और जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे, इसके बाद हमुमान रूण्‍डी रतलाम में दोपहर 3 बजे अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के साथ बैठक एवं जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

श्री सिंघी इसी दिन शाम 4 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता लेंगे, शाम 5 बजे वे अल्‍पसंख्‍यक एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। शाम 5:30 बजे इसाई समाज के प्रतिनि‍धियों‍ से भेंट करेंगे, शाम 6 बजें गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा न्‍यू रोड़, रतलाम में सिक्‍ख समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे श्री हनुमान रूण्‍डी पर राष्‍ट्रीय जैन माइनोरिटी आर्गनाईजेशन सेल रतलाम इकाई के अभिनंदन एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी‍ दिन रतलाम से उज्‍जैन प्रस्‍थान कर जाएंगे।

Back to top button