December 27, 2024

राष्ट्रसंतश्री की निश्रा में कल से शुरू होगी नौ दिवसीय नवकार आराधना

Dsc_0438
हजारों आराधक करेंगे सवा करोड़ मंत्र जाप
रतलाम,08अगस्त(इ खबरटुडे)।  राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में जयन्तसेन धाम में 10 अगस्त से नवकार आराधना का वृहद् स्तर पर आयोजन शुरू होगा। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए आराधक सवा करोड से अधिक नवकार महा मंत्र का जाप करेंगे। श्वेत वन्नें में होने वाली यह आराधना विश्वशांति और जन-जन के कल्याण के भाव से की जाएगी। इसकी समस्त क्रियाएं जयन्तसेन धाम में ही सम्पन्न होगी।

 नवकार आराधना अतिमंगलकारी है
राष्ट्रसन्तश्री के पावन सान्निध्य में विगत 55 वर्षों से नवकार आराधना का क्रम अखण्ड चल रहा है। इसमें शामिल होने वाले सभी आराधकों के लिए श्वेत वस्त्र पहनना अनिवार्य होता है । नवकार आराधकों द्वारा तीनों समय देववन्दन, एकासना, प्रतिक्रमण और पूजा के साथ महामंत्र की 20 माला का जाप किया जाएगा । नवकार आराधना अतिमंगलकारी है, इसके प्रभाव से आराधकों के जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन होता है और कई प्रकार की आधि-व्याधियों से मुक्ति मिलती है। इस भव्य आराधना की व्यापक तैयारियां की गई हैं ।
धनवान नहीं, गुणवान बनें – 
जयन्तसेन धाम में आयोजित धर्मसभा में राष्ट्रसन्तश्री ने गुणवान बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा की वाणी जीवन को निर्मल करने वाली और जीवन का सच समझाने वाली होती है। इसे आत्मसात कर गुणवान बनें। विक्रम चरित्र का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि चिन्ता चिता के समान होती है । इससे व्यक्ति सुखता जाता है । चिन्ता से रुप, यौवन, ज्ञान सब ढंक जाते है । बुद्धि हमेशा शक्तिवान होती है, कठिन से कठिन काम भी बुद्धि से किए जा सकते हैं । बुद्धि के बल पर असंख्य लोगों का उत्थान हुआ है, इसलिए चिन्ता करने के बजाए बुद्धि से काम लेना चाहिए। मुनिराजश्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. ने कहा कि बादल बरसने के लिए नीचे की तरफ आता है, पेड़ भी फल लगने पर झुक जाता है । ऐसे ही गुणवान व्यक्ति ही नम्रवान बनता है । गुणवान सदैव नम्र होता है, मगर जो नम्र नहीं होता, वह गुणवान नहीं बन पाता । हर व्यक्ति को धनवान बनने के बजाए गुणवान बनने का प्रयत्न करना चाहिए । धर्मसभा में तपस्वी इन्दुबाला कांसवा का चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप परिवार की मातुश्री तेजकुंवरबाई काश्यप तथा नीता काश्यप ने बहुमान किया । दादा गुरुदेव की आरती का लाभ राजेन्द्र कुमार तगराज हीराणी (बेंगलुरु) ने लिया।
गुजराती स्कूल समिति द्वारा श्री काश्यप का अभिनन्दन –
राष्ट्रसन्तश्री की निश्रा में श्री गुजराती समाज उ.मा.वि. की व्यवस्थापक कमेटी ने चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप का शॉल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मान किया । अभिनन्दन पर्त का वाचन कमेटी के हंसमुखभाई शाह ने किया। इससे पूर्व कमेटी पदाधिकारियों, स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थी परिवार ने आचार्यश्री के दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा मातुश्री तेजकुंवरबाई काश्यप का बहुमान किया गया । जयन्तसेन धाम में गुरुभक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है । सोमवार को भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया ।
मासक्षमण की तप-आराधना – 
जयन्तसेन धाम में विराजित राष्ट्रसन्तश्री की निश्रा में चातुर्मास के दौरान कई तप-आराधनाएं जारी हैं । साध्वीश्री कुसुमलताश्रीजी म.सा. द्वारा मासक्षमण की तप आराधना 9 अगस्त को पूर्ण होगी । साध्वीश्री के तप अनुमोदनार्थ सोमवार को चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा जयन्तसेन धाम में चौबीसी का आयोजन किया गया । कई श्रावक भी कठिन तप-आराधना कर रहे हैं । बजाजखाना निवासी राजेन्द्र मदनलाल सुराणा एवं श्रीमती किरण सुराणा की मासक्षमण तपस्या पूर्ण हुई ।
सोमवार को तपोत्सव के तहत चल समारोह निकाला गया जो जयन्तसेन धाम में आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर सम्पन्न हुआ । इस मौके पर चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप ने तपस्वी श्री सुराणा का बहुमान किया।  लालचंद रतनलाल सुराणा परिवार द्वारा आयोजित पंचान्हिका महोत्सव की भी पूर्णाहुति हो गई ।
बालमुनि से करवाया केश लोचन – 
चातुर्मास के दौरान केश लोचन का विशिष्ट महत्व होता है । मुनिमण्डल एवं साध्वीवृन्द द्वारा यह क्रिया होती ही है, लेकिन राष्ट्रसन्तश्री की निश्रा में श्रावक भी इसका लाभ ले रहे हैं । कांतिलाल सियाणावाले ने बालमुनि प्रसिद्धरत्नजी म.सा. के हाथों केश लोचन करवाया । धर्मसभा में तपस्वियों द्वारा किए जा रहे कठिन तप के साथ उनके इस कार्य की अनुमोदना की गई ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds