December 25, 2024

राशि वापस लोटाये और पॉच दिन में शौचालय बनवायें – सोमेश मिश्रा

logo NEW1

दो बार समझायेगें, जुर्माना लगायेंगे, नहीं तो नाली साफ करवायेगें

मकान नहीं बनाया तो कुर्की की कार्यवाही होगीं

रतलाम,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने आज लसुडि़या जंगली के बाद जावरा जनपद पंचायत के ही ग्राम पीरहिंगोरिया में खुले में शौच मुक्ति के लिये ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाया कि प्रत्येक गॉव में बाल न्यायालय की स्थापना की जा रही है। उन्होने विद्यार्थियों से गॉव की गंदगी को हटाने और गॉव को स्वच्छ बनाने के लिये बुर्जुग और महिलाओं को शौचालय बनवाने और उसका उपयोग करने के लिये आगे आने को कहा।

जिला पंचायत सीईओ ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खुले में शौच जाने वालों को दो बार समझाये और नहीं मानने पर उन पर सौ रूपये का जुर्माना लगाये और फिर भी नहीं मानते हैं तो उनसे गॉव की नालियॉ साफ करवाये। एक हितग्राही के द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर गलत जानकारी देकर राशि लेने पर हितग्राही को राशि वापस लौटाने और पॉच दिन में शौचालय बनाने के निर्देश सोमेश मिश्रा ने दिये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि प्राप्त कर लेने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले हितग्राहियों को चेताया कि यदि एक सप्ताह में कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

शौचालय निर्माण के लिये निरंतर प्रयासरत ग्रामीणों और प्रेरक टीम के सदस्यों के द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ परिवारों के द्वारा एक किश्त प्राप्त हो जाने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं किया जा रहा है। कुछ परिवार समर्द्ध होने के बाद भी अपने घरों में शौचालयों का निर्माण नहीं कर रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने ऐसे ही एक परिवार का जब अवलोकन किया तो पाया कि मकान में बीस से अधिक कमरे बने हुए हैं। घर में तीन टेªक्टर और एक चार पहियॉ वाहन भी खड़ा मिला। इतना ही नहीं परिवार के मुखिया प्रकाश रामरतन ने अपनी विधवा माता श्रीमती कंचनबाई के नाम पर शौचालय निर्माण के लिये एक किश्त भी प्राप्त कर ली। सोमेश मिश्रा ने तत्काल उक्त परिवार को शौचालय निर्माण के लिये प्रदान की गई प्रथम किश्त की राशि को निरस्त करते हुए वसूली के निर्देश दिये। उन्होने प्रकाश को हिदायत दी कि घर में तीन दिन में शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मोबाईल घर में रख गायब हुआ, राशि मिली, कार्य प्रारम्भ नहीं
पीर हिंगोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों के द्वारा प्रथम किश्त की राशि जमा होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने की शिकायतें मिली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने निर्भयसिंह प्रतापसिंह गुर्जर के घर जाकर जब शौचालय की पड़ताल की तो पता चला कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही भी है। उसके खाते में प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार रूपये जमा कराये जा चूके है। निर्भयसिंह के भाई से नम्बर लेकर जब फोन लगाया तो फोन घर में ही मिला। सोमेश मिश्रा ने फोन जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विष्णुकांता गुप्ता को सौपते हुए निर्देशित किया कि फोन हितग्राही को समझाईश के उपरांत ही सौपे। सोमेश मिश्रा ने हितग्राहियों को निर्देशित किया कि वे यदि राशि मिलने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं करेगें तो उनके नाम समग्र आई.डी.से पृथक कर दिये जायेगे और उन्हें समस्त योजनाओं के लाभों से वंचित कर दिया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds