December 24, 2024

रामायण प्रेमियों का महासंगम,सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन

logo NEW1

रतलाम,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मेघनगर में रामायण प्रेमियों का महासंगम होगा,जिसमें सुंदरकांड प्रतियोगिता भी होगी  रतलाम(निप्र)। रामचरित मानस युवा मंडल मेघनगर द्वारा 30 दिसंबर को सुंदरकांड प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें गुजरात,राजस्थान, मध्यप्रदेश के 12 सुंदरकांड मंडल आमंत्रित किए गए है।आयोजन समिति के संयोजक संजय श्रीवास तथा श्री रामचरित्र मानस युवा मंडल के अध्यक्ष गणेश प्रजापत ने यहा बताया कि मंडल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठम सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के सूत्रधार एवं मार्गदर्शक श्रीश्री 108 दयाराम दास महाराज पिपलखुटा आश्रम है। इस कार्यक्रम में उन मंडलों का सम्मान किया जाएगा जो अनेक वर्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में रामायण मंडल द्वारा धर्म जागरण का कार्य कर रहे है।

इसके साथ ही इस स्पर्धा में रतलाम के पवन पूत्र रामायण मंडल, जयकपीस सुंदरकांड मंडल, श्री बालहनुमान सुंदरकांड मंडल, दाहोद के सनातन रामायण मंडल, डंूगरपुर के राम परिवार छोटा दिवड़ा, महेश्वर का श्रद्धालु मित्र मंडल, अमझेरा धार का पवनपूत्र रामायण मंडल तथा धार के सूर तरंग सुंदरकांड मंडल सहित झाबुआ क्षेत्र के रामायण मंडल भी इसमें भाग लेंगे। युवा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील तीनों राज्यों राजस्थान,मध्यप्रदेश तथा गुजरात के नागरिकों से की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds