November 15, 2024

रामद्वारा पर समारोहपूर्वक मनाई गई धन्वन्तरी जयन्ती

रतलाम,5 नवंबर (इ खबरटुडे)। स्वास्थ्य और आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरी की जयन्ती बडा रामद्वारा पर समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.केसी पाठक और मनीष गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को निरोग और स्वस्थ रखने के लिए वर्तमान समय में कई चिकित्सा पध्दतियां अस्तित्व में है। सभी चिकित्सा पध्दतियों की अपनी अपनी विशेषताएं है। यदि इन भिन्न भिन्न चिकित्सा पध्दतियों में आपसी सामंजस्य हो जाए तो मानव जीवन पर मंडराने वाले बीमारियों के खतरे को और भी कम किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न पैथियों से जुडे चिकित्सकों का एक संगठन भी बनाया जाना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथी डॉ.केसी पाठक ने उपस्थित जनों को धन्वन्तरी जयन्ती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की।
प्रारंभ में समारोह में उपस्थित लोगों द्वारा भगवान धन्वन्तरी के चित्र पर माल्यार्पण कर विधि विधान से भगवान धन्वन्तरी का पूजन अर्चन किया गया। बडा रामद्वारा के महन्त श्री पुष्पराज जी महाराज ने डॉ.केसी पाठक,डॉ.मनीष गुप्ता व वैद्य इंदुशेखर जी को शाल औढाकर व श्रीफल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

You may have missed

This will close in 0 seconds