January 23, 2025

रात 11.40 पर उज्जैन से चली गई मीटरगेज की अंतिम ट्रेन

train

ड्रायवर और गार्ड का किया गया अभिनंदन

उज्जैन 24 फरवरी (इ खबरटुडे) । रविवार रात उज्जैन से मीटरगेज की अंतिम ट्रेन छूट गई। अपने साथ एक समृध्द इतिहास समेटे यह ट्रेन पीछे यादों का सफर छोड़ गई। इस अंतिम उज्जैन-अकोला ट्रेन को ले जाने वाले ड्रायवर रमेशचंद्र के, गार्ड राजेश शाह एवं पार्सल बाबू अश्विन तिवारी का ट्रेन छूटते समय रेलवे के साथ ही सामाजिक संगठनों ने अभिनंदन किया।
रविवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन से छूटने वाली मीटरगेज की ट्रेनों का अंतिम दिन रहा। रात 11.35 पर उौन से अकोला के लिये चलने वाली ट्रेन के साथ इस रुट पर मेगा ब्लाक लग गया। उज्जैन से फतेहाबाद तक वैसे तो अभी मीटरगेज की लाइन डली रहेगी। इसका निर्णय रेलवे बोर्ड में अटका पड़ा है। फतेहाबाद से इंदौर तक की अमान परिवर्तन का काम शुरु होने वाला है। 24 फरवरी से यहां रेल यातायात बंद रहेगा। मीटरगेज की विभिन्न गाड़ियों का संचालन अब इंदौर से महू-खंडवा अकोला की दिशा में ही किया जायेगा। वर्तमान में उज्जैन-अकोला के मध्य चलने वाली ट्रेनें सोमवार से इंदौर-अकोला के मध्य चलेंगी। जिन यात्रियों ने उज्जैन चिंतामण गणेश, लेकोड़ा, फतेहाबाद, अजनोद तथा पालिया से यात्रा प्रारंभ करने के लिये अग्रिम आरक्षण करवा रखा है वे अपना टिकट निरस्त करवाकर धन वापसी ले सकते हैं। आरक्षित टिकट पर इंदौर से ही उनकी यात्रा संभव हो सकेगी।

उज्जैन से मीटरगेज पर अंतिम दिन ये ट्रेनें चलीं

अकोला-उज्जैन, उज्जैन-खंडवा, महू-उज्जैन, उौन-खंडवा, खंडवा-उज्जैन, उज्जैन-महू, महू-उज्जैन, उज्जैन-महू।

You may have missed