May 21, 2024

राज्यपाल द्वारा हेमंत टांक पुरस्कृत

मुख्यमंत्री भी कर चुके है सम्मान

रतलाम 28 अप्रैल(इ खबरटुडे)।  विगत दिनों भोपाल में राज्य भवन में राज्यपाल रामनरेश यादव द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मेडिकेप्स स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मेनैजमेंट इंदौर के बीई इलेक्ट्रानिक इंस्टूमेंट के छात्र हेमंत कुमार पिता दशरथ टांक निवासी शिवगढ़-रतलाम को सर्टिफिकेट आफ मैरिट फार चार्सलर स्कालरशीप वर्ष 2015 का सम्मान दिया गया। बी.ई. इलेक्ट्रानिक इंस्टूमेंट के छात्र को प्रावीण्य प्रशस्ति पत्र एवं 20 हजार रुपए की नगद राशि कुलाधिपति छात्रवृत्ति दी गई। समारोह में प्रमुख सचिव अजय तिर्की, आरजीपीबी के कुलपति प्रो. पियूष त्रिवेदी व शिक्षक विद्यार्थी मौजूद थे। संस्था के प्रबंधन ने छात्र के सफलता पर उसे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी योगिता प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री व सृजन संस्था भी कर चुकी है सम्मान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी हेमंत टांक को प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर 25 हजार रुपए की नगद राशि एवं मैरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर चुके है। हाल ही में 8 अप्रैल 2016 को भोपाल की एक निजी संस्था सृजन द्वारा विज्ञान भवन भोपाल में आयोजित एक समारोह में हेमंत टांक को सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमेन एनके तिवारी श्री प्रसन्न शर्मा (कन्वेनर), डॉ. डीके स्वामी (ओर्गेनाईजर सेक्रेट्री), डॉ. रीता जैन को-ओर्गेनाईजर सेक्रेट्री विशेष रुप से उपस्थित थे। सृजन संस्था टेक्नीकल एज्युकेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभावान छात्रों का प्रतिवर्ष सम्मान करती है। ऐसे में रतलाम जिले के छात्र का सम्मान होना गौरव की बात है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds