November 24, 2024

राजस्व अधिकारी सभी प्रकरण सॉफ्टवेयर पर अपलोड करें

रतलाम  17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के द्वारा समस्त न्यायलयीन प्रकरणों को सॉफ्टवेयर पर अपलोड नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने निर्देशित किया हैं कि किसी भी राजस्व अधिकारी के न्यायालय में यदि कोई ऐसा प्रकरण पाया जाता हैं जो कि सॉफ्टवेयर में अपलोड नहीं हैं तो संबंधित के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ऐसे समस्त लम्बित न्यायलयीन प्रकरणों को दायरा पंजी में प्रविष्ठि कर सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने के निर्देश दिये है।

क्रेन रोज चलेगी, पचास वाहन पकड़ने का लक्ष्य
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया हैं कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये किराये पर ली गई क्रेन को प्रतिदिन उपयोग में लाया जाये। आयुक्त नगर निगम द्वारा बताया गया कि डीएसपी यातायात जे.के.दिक्षीत के द्वारा क्रेन एक दिन छोड़कर चलायी जा रही है।
 कलेक्टर ने क्रेन को प्रतिदिन नियमित रूप से चलाने के निर्देश देते हुए कहा हैं कि प्रतिदिन यातायात को बाधित करने वाले कम से कम पचास वाहनों को पकड़े जाने एव नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि यातायात पुलिस से समन्वय बनाकर एक पुलिस का जवान अनिवार्य रूप से क्रेन के साथ में रहे और कार्यवाही करें। कलेक्टर ने की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी प्रतिदिन देने को कहा है।

You may have missed