November 18, 2024

राजस्व अधिकारी दो माह में लम्बित प्रकरणों का निराकरण करें

रतलाम,21 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सीमाकंन, बटवारे एवं पावती के लम्बित प्रकरणों का निराकरण दो माह में करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी नागरिक को राजस्व के अमले से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रकरणों को बिल्कुल भी लम्बित ना रखें, त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह भी निर्देश दिये कि अपने राजस्व सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान रखे।आगामी समय में वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के इंतजामों का भी अवलोकन कर लें। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत मिल रही सुविधाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि वसूली के प्रकरणों का भी निराकरण करें तथा नागरिकों द्वारा दिये जाने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण कर संबंधित को सूचित करें। बैठक में एडीएम डॉ.कैलाश बुन्देला, समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

You may have missed