December 29, 2024

राजस्थान / भाजपा की आखिरी लिस्ट जारी, टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ मंत्री यूनुस खान को टिकट

bjp election

जयपुर,19 नवंबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें आठ नाम हैं। छह नाम नए हैं। टोंक से विधायक अजीत सिंह की जगह पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से होगा।

वहीं, खेरवड़ा क्षेत्र से भी शंकरलाल खिराड़ी की जगह नानलाल आहरी को टिकट दिया गया है। राज्य की सभी 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

इनके नाम तय

सीट भाजपा प्रत्याशी

कोटपुतली- मुकेश गोयल
बहरोड़- मोहित यादव
करौली- ओपी सैनी
टोंक -यूनुस खान (पहले अजीत सिंह को टिकट दिया था)
केकड़ी-राजेंद्र विनायका
डीडवाना-जितेंद्र सिंह जोधा
खीवसर-रामचंद्र उत्ता
खेरवड़ा-नानालाल आहरी (पहले शंकरलाल खिराड़ी को टिकट दिया था

टोंक में भाजपा-कांग्रेस, दोनों ने परंपरा तोड़ी
टोंक में 2.20 लाख वोटरों में से करीब 40 हजार मतदाता मुस्लिम हैं। यह कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। 1972 के विधानसभा चुनाव से कांग्रेस यहां मुस्लिम उम्मीदवार ही उतार रही थी। 1980 से भाजपा ने यहां से सिर्फ हिंदू उम्मीदवार को ही टिकट दिया। इस बार समीकरण बदल गए। कांग्रेस ने 46 साल की अपनी परंपरा तोड़ते हुए गैर-मुस्लिम नेता को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद भाजपा ने नागौर के डीडवाना से विधायक यूनुस खान को टोंक से टिकट दे दिया। जबकि टोंक से पिछली बार भाजपा के अजीत सिंह जीते थे। शुरुआती सूचियों में डीडवाना से यूनुस टिकट नहीं मिलने पर खान के समर्थक नाराजगी जताने जयपुर पहुंच गए थे। खान डीडवाना से 2003 और 2013 का चुनाव जीते थे, लेकिन 2008 का चुनाव हार गए थे।

सियासी गुणा-भाग
भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए। कांग्रेस ने पांच सीटें गठबंधन एनसीपी, लोजपा, रालोद के लिए छोड़ी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds