January 23, 2025

राकेश पाटीदार अखिल भारत हिंदू महासभा रतलाम नगर महामंत्री के पद पर नियुक्त

rakesh1

रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे।रतलाम जिले में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा संगठन के पदों में लॉक डाउन के बदलाव किए गये। अखिल भारत हिंदू महासभा रतलाम नगर की बैठक मिथलेश मालवीय के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे नये कर्मठ युवाओ को पद भार सौपा गया।

बैठक में मंगल सिंह डाबी प्रदेश संगठन मंत्री तथा जिले से विजय राय यादव को जिला महासचिव अभिषेक उपाध्याय उपस्थ्ति रहे । वही जिला महामंत्री राहुल सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष नीरज कश्यप ,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रितेश झाला, जिला मंत्री जितेंद्र उपाध्याय, तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ललित महावर के द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे शहर में मातृ कृपा बॉयज हॉस्टल के संचालक राकेश पाटीदार को (नगर) महामंत्री का पद सौंप गया। नवीन नगर महामंत्री राकेश पाटीदार द्वारा जिले में स्वत्रंता दिवस पर तिरंगा यात्रा समेत कई बड़ी रैलियों में विशेष योगदान रहा।

You may have missed