January 23, 2025

रतलाम स्थापना दिवस के मौके पर विशाल रैली और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

logo NEW

रतलाम,30 जनवरी(इ खबरटुडे)।रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुबह विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी और शाम को रंगारंग आतिशबाजी के साथ नगर के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा  गुलाब चक्कर के सांस्कृतिक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। रतलाम स्थापना उत्सव समिति के बैनर तले 1 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्थानीय पैलेसरोड स्थित महलवाड़ा से सुबह 9.30 बजे ऐतिहासिक वाहन रैली समिति के संरक्षक राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री  हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में भगवा ध्वज के साथ निकाली जाएगी।
रैली महलवाड़ा से प्रारंभ होकर डालुमोदी बाजार, माणकचैक, घांसबाजार, चैमुखीपुल, चांदनीचैक, तोपखाना, गणेशदेवरी, रानीजी का मंदिर, शहरसराय, न्यूरोड, दोबत्ती, छत्रीपुल, नगर निगम चैराहा, नाहरपुरा होते हुए डालुमोदी बाजार चैराहे पर रैली का समापन होगा। रैली में नगर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों के साथ शहरवासी सहभागिता करेंगे।
रतलाम स्थापना दिवस के अवसर पर इसी दिन शाम को रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति की ओर से कलेक्टोरेट परिसर स्थित गुलाब चक्कर पर शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, और सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का मुख्य आकर्षण सरस्वती संगीत महाविद्यालय की प्रस्तुति रहेगी जिसमें कलाकारों द्वारा जय रतलाम-जय-जय रतलाम गीत नृत्य के साथ   प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा रतलाम इतिहास, अटलजी की कविता, विष्णु अवतार, बेटी बचाओ पर आधारित ओरी चिरया नृत्य के साथ तबलों की शानदार प्रस्तुति रतलामवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। जवाहर मलखम्ब के नन्हें-नन्हें बालक कलाकारों द्वारा मलखम्ब पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नोबल स्कूल, गुरु रामदास स्कूल, समता शिक्षा निकेतन, जैन एकेडमी, संत नामदेव स्कूल, रतलाम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पेश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पूर्व गुलाब चक्कर पर जोरदार आतिशबाजी कर रतलाम स्थापना उत्सव का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों का रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति की ओर से सम्मान भी किया जाएगा।
रतलाम उत्सव समिति द्वारा सामाजिक सरोकार तथा प्रतिभा प्रदर्शन के रूप में मनाए जाने उत्सव के तहत निकाली जाने वाली वाहन रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहरवासियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील समिति के संरक्षक, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, विष्णु त्रिपाठी, महेन्द्र कोठारी, पवन सोमानी, महेन्द्र गादिया , दिनेश पोरवाल, राजेश मूणत, राजेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, एल्डरमेन गोपाल सोलंकी, दिलीप गाॅधी , प्रभु नेका, मधु शिरोडकर, राजेश पाण्डे तपन शर्मा, यतेन्द्र भारद्वाज, मनीष शर्मा, सुनील सारस्वत, अनुज शर्मा विजय पासा , विनोद यादव ,विनोद राठौर, किशोर बिजराव ,मयुर पुरोहित  मेहरबान सिंह महेन्द्र भरकुदिंया , आदि ने की है।

You may have missed