January 23, 2025

Ratlam : शराब के नशे में धुत बाईक सवार युवक खड़ी कार से टकराया ,इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत

Road-accident--

रतलाम,28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले में बीती रात शराब के नशे में धुत बाईक सवार एक युवक सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा गया। जिसकी जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार राजाराम पिता बाबूलाल जाति भोई 25 वर्षीय निवासी भोई मोहल्ला काजीपुरा मगलवार रात को शराब के नशे बाइक पर जा रहा था। इस दौरान प्रताप नगर रोड स्थित आनंद मॉल के सामने राजाराम सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से घायल राजाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात 2.30 बजे इलाज दौरान राजाराम की मौत हो गई। बुधवार सुबह 11 बजे मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया जायेगा। वही स्टेशन रोड पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्राम्भ कर दी है।

You may have missed