January 26, 2025

रतलाम: शनिवार को पांच कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर घर पहुंचे

IMG-20200620-WA0008-640x296

रतलाम,20 जून (इ खबरटुडे)। शनिवार दोपहर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से चार मरीज़ डिस्चार्ज हुए इसमें से रतलाम के चार तथा एक जावरा का मरीज़ है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया.

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शनिवार दोपहर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से रतलाम के 4 तथा जावरा के 1 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

You may have missed