January 23, 2025

रतलाम में बनी फिल्म को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, 1 मई को लांच होगा फिल्म मालवा मराठा का ट्रेलर

malwa mratha

रतलाम,27अप्रैल(इ खबरटुडे)।रतलाम के प्रतिभावान कलाकार हरीश शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म मालवा मराठा को सेंसर बोर्ड से हीर झँडी मिल गई है। अब 1 मई को फिल्म का आफीशियल ट्रेल रिलीज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस फि़ल्म को रतलाम के ही निर्माता निर्देशक एवं राइटर हरीश शर्मा ने बनाया है। ज्यादातर कलाकार भी स्थानीय है।मालवा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में इस फिल्म का फिल्मांकन किया गया है जो बहुत ही खूबसूरत बन पड़ा है। शहर की प्रतिभा हरीश शर्मा ने इससे पहले कई छोटी-छोटी शार्ट फिल्में बनाई है । फिल्म के म्यूजिक और स्टोरी पर सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है।

अभी तक फिल्म के बारे में जो बाते पता चली है, उससे कहा जा रहा है कि इतनी भव्य फिल्म रतलाम जैसे छोटे शहर में बनाना आश्चर्यजनक है। इस फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड के कई समीक्षक ने भी आश्चर्य व्यक्त किया है। मालवा मराठा एक फिल्म नहीं फिल्मकार हरीश शर्मा का जुनून है जो जल्द पर्दे पर उतरने वाला है। देश के सभी बड़े शहरों दिल्ली मुंबई लखनऊ पटना आदि में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है । इस फिल्म की सफलता रतलाम के कलाकारों के लिए फिल्म जगत में नए द्वारा खोल सकता है।

You may have missed