January 24, 2025

रतलाम में पारा 43. तो मंदसौर में 44.3 डिग्री से.पहुंचा पारा

looo
रतलाम,16मई(इ खबरटुडे)। आसमान साफ होने के साथ ही राजस्थान से आ रहे गर्म हवा के थपेड़ों से पूरा प्रदेश लू की चपेट में है। सोमवार को राजधानी सहित कई स्थानों पर तापमान 44 डिग्री से. को पार कर गया। मौसम विज्ञानियों ने अभी दो दिन तक इस तरह के हालात बने रहने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हवाओं का रुख लगातार उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी बना हुआ है।

इस वजह से राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं से लू चल रही है। इसके अलावा खजुराहो में 44.1,ग्वालियर में 44.8, सतना में 43, गुना में 44.8, सागर में 43.8, जबलपुर में 44.5, उमरिया में 43.6, भोपाल में 43.3, रीवा में 44, उज्जैन में 44 डिग्री से. दर्ज किया गया। मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में लू चलने के आसार हैं।

You may have missed