रतलाम में दर्शन के लिए रातभर खुला रहेगा महालक्ष्मी मंदिर
रतलाम,07 नवम्बर(इ खबरटुडे)। महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ रही। बुधवार को दीपावली पर महालक्ष्मी के दर्शन के लिए रात भर मंदिर खुला रहेगा। धनतेरस के बाद दीपावली पर बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। मंदिर में भीड़ को देखते मंदिर के बीच में की गई सजावट को भी हटाना पड़ा। हर बार की तरह इस बार भी माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर को करोड़ों रुपए के नोटों, आभूषण, हीरे-जवाहरात से सजाया गया है।
यह सजावट 9 नवंबर भाईदूज तक रहेगी। शहर के अलावा बाहर से आए भक्तों ने अपना धन-वैभव मंदिर की सजावट के लिए दिया है। मंदिर में इस बार किसी प्रकार की झांकी का निर्माण नहीं कि या गया। महिला-पुरुषों के अलग-अलग आने के लिए पहाड़नुमा रैलिंग मंदिर के अंदर लगाई गई। बीच में टेबलों पर घड़े रख मोती व नोटों से सजावट की गई थी, लेकि न रैलिंग छोटी होने व भीड़ के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने बीच में की गई सजावट को हटवा दिया गया।