January 26, 2025

रतलाम में अब केवल दो कोरोना मरीज बचे,तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,जल्दी ही ग्रीन झोन में आएगा रतलाम

mc free

रतलाम,18 मई (इ खबरटुडे)। आंकडों के लिहाज से रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 है,लेकिन इनमें से 26 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है। तीन मरीजों को सोमवार को मेडीकल कालेज से छुट्टी दे दी गई। अब रतलाम में केवल दो कोरोना संक्रमित शेष बचे है। इनका स्वास्थ्य भी स्थिर है और इनको भी जल्दी ही मेडीकल कालेज से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। रतलाम जल्दी ही कोरोना मुक्त होकर ग्रीन झोन में आ सकता है।
रतलाम जिला कोरोना फ्री होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सोमवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से तीन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब केवल 2 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है। सोमवार को हॉस्पिटल से जब 3 मरीज स्वस्थ होकर बाहर निकले तब कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। स्वस्थ हुए मरीजों ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा गया। डॉक्टर नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के मधुर व्यवहार से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में बहुत मदद मिली है। हॉस्पिटल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला। समय पर खान-पान तथा दवाइयां मिली। इसके लिए मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों का आभार व्यक्त किया।

You may have missed