mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम फोरलेन पर चार पहिया वाहन पलटा,8 लोग घायल

रतलाम,13 फरवरी(इ खबरटुडे)।बुधवार शाम को फोरलेन पर सनावदा फंटा के पास एक चार पहिया वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

हादसे में घायल हुए श्री राम पिता आनंदीलाल राठौड 37 वर्ष निवासी राजोद ने घटना की जानकारी देते बताया कि परिवार उनकी बेटी के ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने निजी वाहन में ताल फंटा जा रहा था । रतलाम बाईपास पर अचानक कार असंतुलित होकर पलटी खा गई।

श्री राठौड के अनुसार कार का अगला टायर फटने से हादसा हुआ ।हादसे में कार में बैठे 8 लोग घायल हुए। वही कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घायलों को उपचार के लिए रतलाम जिला अस्पताल भर्ती किया गया।

यह हुए घायल
हादसे में श्री राम पिता आनंदीलाल ,मंगला बाई पति श्रीराम ,रूपाली पिता श्री राम, भगवंताबाई पति आनंदीलाल सभी निवासी राजोद थाना बदनावर ,शिवकन्या पति राधेश्याम निवासी कानवन ,सागरबाई पति गोविंद, रेखा भाई पति राजेश, भगवंता पिता राधेश्याम घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button