January 23, 2025

रतलाम प्रेस क्लब में राजेश जैन अध्यक्ष और मुकेशपुरी गोस्वामी सचिव मनोनीत

press club

रतलाम,28 अप्रैल (इ खबर टुडे)। रतलाम प्रेस क्लब में रविवार 27 अप्रेल को दोपहर पावर हाउस रोड़ स्थित पत्रकार भवन में साधारण सभा आयोजित हुई। साधारण सभा के बाद पत्रकार राजेश जैन अध्यक्ष और मुकेशपुरी गोस्वामी सचिव मनोनीत हुए। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, सचिव प्रकाशराव पंवार,संतोष त्रिपाठी मौजूद रहे।

अध्यक्ष राजेश जैन ,सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ,उपाध्यक्ष अमित निगम, दूसरे नम्बर पर राजू केलवा और तीसरे उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल रहे।
कोषाध्यक्ष के लिए भेरूलाल टांक का मनोनयन हुआ।

निर्वाचित कार्यकारिणी
11 सदस्यीय कार्यकारिणी में अदिति मिश्रा , इंगित गुप्ता, ओम त्रिवेदी , जितेंद्र सिंह सोलंकी , हरिवंश शर्मा , दिनेश दवे ,सिकंदर पटेल , उत्तम शर्मा ,रमेश सोनी , भुवनेश पंडित , अशोक शर्मा मनोनीत हुए। पहले क्लब की साधारण सभा हुई, जिसमें निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। चुनाव संपन्न होने के बाद पत्रकारों अपनी खुशियां जाहिर की।

दोपहर 2 बजे शुरू हुई साधारण सभा में सभा को पत्रकार तुषार कोठारी, राजेश जैन, गोविंद उपाध्याय, हरिओम शर्मा, नरेंद्र जोशी, राजेश मूणत ने संबोधित किया। सभा का संचालन सुजीत उपाध्याय ने किया।

You may have missed