December 24, 2024

रतलाम :देर शाम आये जिले में 3 और कोरोना पॉजिटिव

medical collage

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आकड़ो में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहा आज दोपहर 8 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे थे वही शुक्रवार रात को तीन और पॉजिटिव मामले सामने आ गये। अभी मिली जॉंच रिपोर्ट में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले है।

इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 133 तक पहुंच गई। जिसमें से 89 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 6 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 46 संक्रमित उपचारत है। रतलाम से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 3 सैंपल पॉजिटिव आये हैं । जिन में से 1 जावरा काशीराम कॉलोनी से ( फीवर क्लिनिक से ) तथा 2 रतलाम ( दोनो पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट ) से है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds