January 23, 2025

रतलाम : देर रात बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे एसआई पर पथराव ,घटना के 12 घंटे बाद भी नहीं एफआईआर

rtm

रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे। रतलाम शहर में देर रात एक क्षेत्र में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर आसामजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसमे डॉयल 100 पुलिस कर्मियों समेत दो बत्ती थाने का एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया ।

जानकारी के अनुसार रविवार रात दो बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि काजी हॉउस के पीछे भोई मोहल्ले में किसी व्यक्ति के यहाँ शादी के दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा है। सूचना मिलने पर डॉयल 100 ड्यूटी पर मौजूद एसआई विजय सागरिया और एक अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। एसआई विजय ने घटनास्थल पर मौजूद युवको को डीजे बंद करने के आदेश दिया ।

जिस पर वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने एसआई विजय और साथ आये अन्य पुलिसकर्मी पर पत्थरो से हमला कर दिया। जिससे एसआई को सिर पर गंभीर चोट आई। दो बत्ती थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर हमला होने की घटना के 12 घंटे के बाद भी अभी तक कोई कायमी नहीं हुई है।

You may have missed