January 23, 2025

रतलाम : देर रात पुलिस ने कार में 75 किलो डोडाचूरा ले जाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

IMG-20200927-WA0019-640x414

रतलाम, 27 सितंबर(इ खबर टुडे )। देर रात जावरा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर नाकाबंदी कर कार में 75 किलो डोडाचूरा ले जाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी से जब्त डोडाचूरा की कीमत सवा लाख रूपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीती रात जावरा पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी की एक मारुती सियाज कार में एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पर्दाथ लेकर मंदसौर से रतलाम की ओर आ रहा है। पुलिस ने सूचना पर हाइवे पर नाकाबंदी कर उक्त कार को रोक कर तलाश की। जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस को 75 किलो डोडाचूरा मिला जिसकी कीमत करीब सवा लाख रूपये है। पुलिस ने कार चालक नाहरू उर्फ़ फारूक पिता मिजद खा मेवाती उम्र 36 निवासी उमटपालिया को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में उक्त मादक पदार्थ बरगढ़ निवासी संजू नामक व्यक्ति से लाना बताया। पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया है।पुलिस दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

इनकी रही भूमिका
सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के निर्देश पर जावरा शहर थाना प्रभारी एसआई वी.डी. जोशी, कुलदीप डाबी, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, पवन मेहता, योगेश सैनी, संजय आंजना,मनीष पाटीदार, जगबीर सिंह और योगेश राठौर की प्रमुख भूमिका रही।

You may have missed