रतलाम ट्रॉफी- 2 : एडोल्फ अंबर-11 और एमपी फोर्स की टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नेहरु स्टेडियम में आयोजित रतलाम ट्रॉफी-2 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इनमें एडोल्फ अंबर और एमपी फोर्स की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में खेले गए मैच में बाउंड्री से बाहर कैच पकड़ने वाले दर्शकों को भी आयोजकों ने 1 हजार रुपए के पुरस्कार बांटे।
प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा किया जा रहा है। पहले मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला व नेता अक्षय संघवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। प्रतियोगिता में सभी मैच 12-12 ओवर के खेले जा रहे हैं। पहला मैच एडोल्फ अंबर व यंग ब्लड के बीच खेला गया। इसमें अंबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को 105 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक स्कोर गुड्डू ने 19 बॉल पर 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग ब्लड की टीम मात्र 71 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंबर के 21 वर्षीय खिलाड़ी रोहन को दिया गया।
उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता में दूसरा मैच एमपी फोर्स व पुलिस बॉयज के बीच खेला गया। इसमें एमपी फोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। इसमें अंकित लक्षवाणी ने 10 गेंद पर 38 रन की जबरदस्त पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस बॉयज की टीम 92 रन ही बना सकी। पुलिस बॉयज के जीतू ने सर्वाधिक 31 बाल पर 48 रन बनाए।
एमपी फोर्स के कपिल खरे ने 3 ओवर में 4 विकेट हासिल किए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मंडल सचिव राहुल शर्मा ने बताया एम्पायर भय्यू भाई, मनोज, जीतू व पम्मी ने की। कामेंट्री वसीम खान व बल्ली ने की। स्काेरिंग नाना फिरकी ने की। अरविंद राठौड़ ने बताया मैदान से बाहर कैच पकड़ने वालों को वसीम खान ने 1 हजार रुपए के नकद पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सुबह 11.30 बजे रिलायबल व बाबुस, दूसरा मुकाबला रतलाम इंडियन व जांबाज के बीच होगा।