January 23, 2025

रतलाम : ट्रेन से कटकर 75 वर्षीय रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी की मौत

indian-train5

रतलाम ,26 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर उस समय अचानक हड़कंप मंच गया। जब ट्रेन आने के दौरान एक 75 वर्षीय युवक की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टेशन पर पदस्थ आरपीएफ के जवानो ने मृतक की जांच के दौरान बताया कि मृतक रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी था ।

जानकारी के अनुसार सेवा-निवृत्ति आरपीएफ कर्मचारी मदनलाल पिता धूलचंद वर्मा 75 वर्षीय निवासी गाँधी नगर शनिवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर से बिना बताये रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर पहुंच गये थे। इस दौरान स्टेशन पर आने वाली एक ट्रैन के सामने मदनलाल गिर पड़े। जिसके चलते मदनलाल वर्मा ट्रैन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल मृतक की ट्रैन के समाने कूदने या फ़िसलने की पुष्टि नहीं हुई है।

मृतक मदनलाल रेलवे के आरपीएफ विभाग से 1990 में सेवा-निवृत्ति हुए थे। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मदनलाल लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। इसी के चलते मदनलाल काफी समय से परेशान थे। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानो ने मृतक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से शनिवार दोपहर तक मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।

You may have missed