December 26, 2024

रतलाम जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

RTM

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने किया ध्वजारोहण

रतलाम,15 अगस्त(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। रतलाम में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।

कलेक्टर द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ, एनसीसी, स्काउट दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक के.एस. कंवर ने किया।

हर्ष फायर हुआ। शांति, उन्नति, समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद के परिवार का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, डीआईजी गौरव राजपूत, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, राजेश भरावा,पारस सकलेचा, डी.पी. धाकड़, नागरिकगण, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा अशासकीय व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर धोंसवास स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में भी स्कूली बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,डीआईजी गौरव राजपूत,पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले के ग्राम धोंसवास के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कविता निनामा भी उपस्थित थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds