रतलाम जिले में दिखा SC/ST Atrocity Act के खिलाफ बंद का व्यापक असर
रतलाम,06सितम्बर(इ खबरटुडे)। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण वर्ग के आंदोलन ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को देशव्यापी बंद के ऐलान के बीच मप्र के 35 से अधिक जिलों में पुलिस को हाईअलर्ट कर दिया गया है। रतलाम में बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। रतलाम में स्कूल-कॉलेजों सहित कई दुकानें भी बंद रहीं। हालात को देखते हुए जिले सहित प्रदेशभर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
बंद के दौरान सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप सहित बाजार बंद मिले जिसके चलते दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,वही सड़को पर टैम्पो,मैजिक तथा ऑटो सामान्य दिनों की तरह दिखाई दिये।
रोजमर्रा की तरह नगर की सड़को पर काफ़ी चहल -पहल दिखाई दी । दूध सप्लाई समेत रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को बंद से बाहर रखा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिले में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है।