January 23, 2025

रतलाम : जिले में तीन महिला तथा एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव

medical collage

रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे। जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जहां शहर में आज सुबह एक महिला की मंगलवार सुबह जांच के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी । वही शाम को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल 158 मामले दर्ज हो चुके है।

जानकारी के अनुसार जीएमसी रतलाम लैब से आज शाम चार कोविड- सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिली इनमें तीन जावरा तथा एक हसन पालिया का मरीज है। जावरा के बड़ा मालीपुरा की 32 वर्षीय महिला ,नजरबाग की 34 वर्षीय महिला ,छिपा पूरा का 35 वर्षीय पुरुष तथा हसन पालिया की 35 वर्ष की महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है

इस प्रकार जिले कोरोना के कुल 158 मामले हो चुके है। जिनमें से 6 पॉजिटिव की मृत्यु हो चुकी है और वही 131 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जिले अब केवल 21 मामले एक्टिव है।

You may have missed