December 24, 2024

रतलाम : चलते ट्रक से बदमाशों ने चुराए 12 कार्टून ,पुलिस ने किया मामला दर्ज

truk thif

रतलाम, 05 दिसंबर (इ खबर टुडे ) । रतलाम जिले में लम्बे समय से चलते ट्रको में कटिंग कर उनमे रखे सामान की चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही रही है। इस प्रकार की घटनाओ को लेकर जिले के थानों में दर्जनों मामले दर्ज हो चुके है। लेकिन पुलिस को अभी तक किसी भी मामले में सफलता नहीं मिली है। बीती रात भी घटला ब्रिज पर एक चलते ट्रक में से बदमाशों ने 12 कार्टून निकाल लिये।

जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर को ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी का कंटेनर क्रमांक RJ10GB1313 अम्बाला से भरकर रतलाम से गुजर रहा था। इस बीच 4 दिसम्बर को सुबह 5 बजे कंटेनर महू -नीमच रोड स्थित घटला बिर्ज पर पहुंचा। इस दौरान कंटेनर की रफ्तार धीमी हो गई थी। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने कंटेनर का गेट खोलकर उसमे रखे 12 कार्टून परचून (किराना ) चुरा लिए। जिसके बाद बार-बार गेट के टकराने की आवाज आने पर ड्राइवर ने गाडी रोक कर पीछे देखा तो उक्त घटना का खुलासा हुआ।

कंटेनर पर मौजूद ड्राइवर ने कंपनी के रतलाम मैनेजर हेमचद्र पिता पांचूराम सैनी निवासी जावरा रोड को फोन पर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद कम्पनी के मैनेजर और ड्राइवर ने ओधोगिक थाने पर पहुच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार चोरी हुए माल की कीमत 20 हजार रूपये के करीब है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds