रतलाम : चलती बाइक पर गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी ने किया हिरासत से भागने का प्रयास ,भागने में आरोपी का टूटा पैर
रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बाइक पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 5 दिन पूर्व गिरफ्तार सुपारी किलर लाला सोमवार शाम को पुलिस कस्टडी से भाग गया। लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे फिर पकड़ लिया। भागने में सुपरी किलर के घायल होने की सूचना है।सूत्रों के अनुसार उसके पैंर में गंभीर चोंट लगी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरलीपाड़ा ( रामपुरिया) निवासी 21 वर्षीय मुकेश की 14 दिसम्बर को नौकरी से घर जाते समय औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम मुंशीपाढा़ के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने सैलाना के अशोक नामक व्यक्ति के साथ ही सुपारी किलर लाला और दिनेश को गिरफ्तार किया था। अशोक ने इन दोनों को हत्या के लिए ढाई लाख की सुपारी दी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पुलिस बारामदगी के लिए पुलिस की टीम लाला को लेकर आशापुरा गई थी।जहां कुछ देर पहले वह आरक्षक दीपक की आंखों में धूल झोंक कर और धक्का देकर हथकड़ी सहित भाग खड़ा हुआ।
पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा करना शुरू किया और उसे पकड़ने में सफलता भी प्राप्त कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार भागने के दौरान गिरने से आरोपी लाला का पैर टूट गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरक्षक को धक्का देकर भागने में आरक्षक भी घायल हुआ है।
इनका कहना है
सुपारी किलर लाला आज शाम को पुलिस आरक्षक को धक्का देकर हथकड़ी सहित भाग खड़ा हुआ था। जिसे पीछा कर पुलिस ने फिर से पकड़ लिया है।भागने के दौरान गिरने से आरोपी के पैर में चोट लगी है। गौरव तिवारी,एसपी,रतलाम