November 23, 2024

रतलाम ग्रामीण और जावरा से पैराशूट उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन(देखें लाइव विडीयो

रतलाम,4 नवंबर (इ खबर टुडे)।शनिवार को घोषित की गई कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूचि के सामने आते ही कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन और बगावत का दौर शुरु हो गया है। रतलाम ग्रामीण से जनपद पंचायत के सीईओ लक्ष्मण ङ्क्षसह डिण्डौर को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किए जाने से भडके अनेक दावेदारों और उनके समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टिकट न बदले जाने की दशा में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी को मैदान में उतारने की घोषणा भी की। जावरा से कांग्रेस प्रत्याशी केके सिंह का भी विरोध किया गया।
रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य दावेदार स्टेशन रोड स्थित रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस कार्यालय पर पंहुचे। नाराज दावेदारों और उनके समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया,सांसद कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

इन नेताओं का कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी स्वयं कई बार यह कह चुके है कि पैराशूट से उतरे नेताओं को कांग्रेस का टिकट नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में शासकीय कर्मचारी को किस आधार पर कांग्रेस का टिकट दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक बाबरिया पर रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया।

 

रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस टिकट के तमाम दावेदारों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि यदि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता,तो वे स्वीकार कर लेते,लेकिन कांग्रेस ने शासकीय कर्मचारी को टिकट देकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अपमानित किया है। नाराज नेताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस ने यह टिकट नहीं बदला तो कांग्रेस टिकट के सभी दावेदार एक मत से किसी एक नेता को कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतारेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के चलते पुलिस बल भी मौके पर पंहुच गया। स्टेशन रोड पुलिस थाने से पहुंचे टीआई राजेन्द्र वर्मा ने नेताओं से कहा कि वे बिना अनुमति सडक़ पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे तमाम नेता कांग्रेस कार्यालय के भीतर चले गए। वे कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राजेश भरावा को कार्यालय पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।

You may have missed